2 मार्च 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ग्रे पैंट, कट स्लीव टॉप में सुहाना, फ्लॉन्ट किया नया हेयरस्टाइल, फैंस बोले- फीमेल शाहरुख
सुहाना का नया हेयरस्टाइल
मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना एक बार फिर नजर आईं. नए हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करतीं सुहाना के फोटोज वायरल हो गए हैं.
सुहाना खान बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. अक्सर ही सुहाना को मुंबई में दोस्तों संग समय बिताते या एयरपोर्ट पर देखा जाता है.
अब सुहाना खान के नए फोटोज सामने आए हैं, जिनमें उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है.
सुहाना ने अपने बालों के स्टाइल को बदल लिया है. ऐसे में सबकी नजरें उनके नए हेयरस्टाइल पर थीं.
एयरपोर्ट पर सुहाना के नए लुक को देखकर फैंस ने उनकी तारीफ करना भी शुरू कर दिया है.
Heading 3
सुहाना खान ने यहां ब्लैक कट स्लीव क्रॉप टॉप और ग्रे पैंट पहनी थी. उनके हाथ में ब्राउन हैंड बैग था.
सुहाना खान को देख फैंस ने उन्हें फीमेल शाहरुख खान बताना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने उनके बालों की तारीफ भी की.
सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वो डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म में नजर आएंगी.
जोया अख्तर, द आर्चीज नाम की एक फिल्म बना रही हैं. इसमें सुहाना के साथ अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर होंगे.
ये भी देखें
सलमान की एक्ट्रेस बनेगी 'TV पर नागिन', सालों बाद मिला काम? बोली- मना नहीं करूंगी...
शोबिज छोड़ेंगी शिल्पा शिंदे? लाइमलाइट से दूर करती हैं खेती, बोलीं- मैंने संन्यास...
तलाक के 6 साल बाद दूसरी शादी को तैयार शालीन, बोले- सारे दोस्त हैं शादीशुदा...
'धुरंधर' में दिखाया दम, मगर अर्जुन के लिए नहीं थी एक्टिंग आसान, बताया कैसे लाए बदलाव