ऐश्वर्या राय के 'कजरा रे' पर नाचीं सुहाना खान, अमिताभ के नाती संग लगाए ठुमके

15 OCT 2025

Photo: Instagram @suhanakhan

बॉलीवुड गलियारों में दिवाली की धूम मची हुई है. सितारे भी जश्न में डूबे हुए हैं. सब एक दूसरे संग मिल जुलकर दिवाली का त्योहार मना रहे हैं. 

सुहाना-अगस्त्य का डांस

Photo: Instagram @suhanakhan

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram @suhanakhan

वीडियो में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक साथ थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Video: Instagram @suhana_agastya.fans

खास बात ये है कि सुहाना और अगस्त्य बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय के ब्लॉकबस्टर गाने 'कजरा रे' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @agastya.nanda

सोशल मीडिया पर सुहाना और अगस्त्य का डांसिंग वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @suhanakhan

बता दें कि लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि सुहाना खान और अगस्त्य एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मगर दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया. 

Photo: Instagram @suhanakhan

सुहाना की बात करें तो वो पर्पल साड़ी में वो काफी स्टनिंग लग रही हैं, जबकि ब्लैक इंडो-वेस्टर्न में अगस्त्य नंदा भी काफी जंच रहे हैं. 

Photo: Instagram @agastya.nanda