6 Jan 2026
PHOTO: Instagram @sudhaachandran
सुधा चंद्रन टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की जरूरत है. नए साल के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने घर पर माता की चौकी रखी थी.
PHOTO: Instagram @sudhaachandran
माता की चौकी के दौरान एक्ट्रेस के ऊपर देवी आ गईं, जिसके बाद वो अजीबोगरीब एक्टिविटी करने लगीं. सोशल मीडिया पर उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल किया गया.
PHOTO: Instagram @sudhaachandran
सुधा चंद्रन ने हेटर्स को जवाब देकर उनकी बोलती बंद करा दी. एक्ट्रेस का कहना है कि पिछले दो-तीन महीने से उनकी आध्यात्म की तरफ ज्यादा रूचि बढ़ने लगी है.
PHOTO: Instagram @sudhaachandran
उन्होंने ये भी कहा कि वो मरते दम तक काम करना चाहती हैं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरा यही है कि मरते दमतक मेकअप मेरे चेहरे पर रहे.
PHOTO: Instagram @sudhaachandran
'भगवान ने चाहा तो मेकअप के साथ इस दुनिया से उठूं. उठना सबको है, लेकिन वही होता है कि हर किसी को मेकअप और घुंघरू में मौत नसीब नहीं होती.'
PHOTO: Instagram @sudhaachandran
अपनी ये ख्वाहिश बताते हुए सुधा चंद्रन इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपने पल्लू से आंसू पोछते हुए खुद को संभाला.
PHOTO: Instagram @sudhaachandran
सुधा चंद्रन ने ये भी साफ कर दिया कि उनकी 'नागिन 7' में एंट्री नहीं होने वाली है. ये सुनते ही उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है.
PHOTO: Instagram @sudhaachandran