29 OCT 2025
Photo: Screengrab
पॉपुलर कॉमेडियन सुदेश लहरी कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखाई दे रहे हैं. पत्नी ममता लहरी संग उनके बॉन्ड को काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Screengrab
शो के एक एपिसोड में सुदेश लहरी को पत्नी ममता को डेट पर ले जाने का मौका मिला. खास बात ये है कि शादी के 40 सालों में पत्नी संग ये उनकी पहली डेट है.
Photo: Screengrab
कलर्स टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर सुदेश और ममता की पहली डेट का वीडियो भी शेयर किया गया है. दोनों ने यॉट पर रोमांटिक टाइम स्पेंड किया.
Video: Instagram @colorstv
ये पहला मौका है जब सुदेश कैमरे पर पत्नी संग रोमांटिक होते दिखे हैं. दोनों ने एक दूसरे को अपने हाथों से ड्रिंक भी पिलाई.
Photo: Screengrab
ममता ने सुदेश को प्यारी सी वॉच भी गिफ्ट की. गिफ्ट पाकर सुदेश काफी खुश दिखे. उन्होंने पत्नी को प्यार से KISS किया.
Photo: Screengrab
सुदेश और ममता की ड्रीम डेट को एपिसोड में भी दिखाया गया. मुनव्वर ने जब ममता से पूछा कि पहली बार डेट पर जाकर उन्हें कैसा लगा तो वो इमोशनल हो गईं. ममता रोते हुए बोलीं- कभी सोचा नहीं था कि चैनल वाले मुझे ये मौका देंगे.
Photo: Screengrab
सुदेश ने कहा- ममता को प्रॉपर डेट पर ले जाने में मुझे 40 साल लगे. ममता और मैं लगभग एक साथ ही बड़े हुए हैं. हमें डेट पर जाने का कॉन्सेप्ट भी नहीं पता था.
Photo: Screengrab
'हमने पहले शादी की और प्यार बाद में हुआ. शादी के शुरुआती साल एक दूसरे को समझने, घर बनाने और बच्चों को पालने में ही निकल गए.'
Video: Instagram @colorstv
'भागदौड़ भरी जिंदगी और सपनों को पूरा करने के बीच हम क्वालिटी टाइम स्पेंड ही नहीं कर पाए. आज हम एक दूसरे की काफी ज्यादा इज्जत करते हैं. '
Photo: Instagram @realsudeshlehri