करोड़पति फिल्मेकर संग टूटा रिश्ता, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- कर्म हैं

14 Oct 2025

PHOTO: Facebook @suchitrapublic

सुचित्रा कृष्णमूर्ति हिंदी और साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 1999 में उन्होंने फिल्ममेकर शेखर कपूर से शादी रचाई थी.

तलाक पर बोलीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति 

PHOTO: Facebook @suchitrapublic

शादी के बाद दोनों एक बेटी के पेरेंट बने, लेकिन 2007 में इनका तलाक हो गया. सुचित्रा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी शादी प्रीति जिंटा की वजह से टूटी है. 

PHOTO: Facebook @suchitrapublic

एक बार फिर उन्होंने अपने टूटे रिश्ते पर बात की. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब मेरी शादी टूट रही थी, तो कुछ मसाला मैंने खुद दिया.

PHOTO: Facebook @suchitrapublic

मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत चीजें लिखीं गईं. मेरे खिलाफ कैंपेन किया गया. मैंने सब इग्नोर किया. मैंने कहा कि सच तो बाहर आ ही जाएगा. अब सच सबके सामने है. 

PHOTO: Facebook @suchitrapublic

इसलिए अब मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं बहुत खुश हूं. मैं कहती हूं कि हम सब अपने कर्म के साथ आते हैं. और आज जो हम करते हैं. 

PHOTO: Facebook @suchitrapublic

हमारा कर्म डिसाइड करता है कि हमारा भविष्य कैसा है. मैं अपसेट नहीं हूं. मैं फालतू चीजों और लोगों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहती. मैंने बहुत कर लिया वो सब.

PHOTO: Facebook @suchitrapublic

अब मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती. क्योंकि वापस वही सब फैल जाएगा. इसका मुझ पर फर्क नहीं पड़ता, लेकिन बेटी को बहुत पड़ता है. वो पूछती है कि ये सब बकवास करने की क्या जरुरत थी.

PHOTO: Facebook @suchitrapublic