ढाई महीने की बेटी संग सलमान के बर्थडे में पहुंचीं शूरा, साक्षी धोनी ने लूटी लाइमलाइट

27 Dec 2025

PHOTO: Yogen Shah

27 दिसंबर को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान के बर्थडे का जश्न उनके पनवेल फार्महाउस पर हो रहा है.

बेटी संग पहुंचीं शूरा

PHOTO: Yogen Shah

भाईजान की बर्थडे पार्टी में बड़ी-बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा. छोटे और बड़े पर्दे के कई सितारे उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करने फार्महाउस पहुंचे.

PHOTO: Yogen Shah

बड़े भाई के बर्थडे पर अरबाज खान अपनी वाइफ शूरा खान के साथ पहुंचे. शूरा कार के अंदर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखीं.

PHOTO: Yogen Shah

शूरा ने नन्ही राजकुमारी सिपारा को कपड़े से पूरा कवर कर रखा था. तमाम कैमरे होने के बावजूद सिपारा का चेहरा रिवील नहीं हो पाया.

PHOTO: Yogen Shah

शूरा जिस तरह सिपारा को गोद में पकड़ कर उसका ध्यान रखे हुई थीं. उसे देखकर साफ पता चल रहा था कि वो बेटी को लेकर कितनी कंसर्न हैं.

PHOTO: Yogen Shah

दूसरी ओर सलमान की बर्थडे पार्टी में धोनी की वाइफ साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा लाइमलाइट में रहीं.

PHOTO: Yogen Shah

धोनी के लिए पैपराजी का क्रेज देखकर साक्षी की हंसी छूट गई. कैमरे पर उनकी स्माइल और सादगी देखकर फैन्स कायल दिख रहे हैं. धोनी की बेटी जीवा का टशन भी देखने लायक था.

PHOTO: Yogen Shah