6 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
5 दिसबंर को एक्ट्रेस सारा खान हिंदू रीति रिवाजों से एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक संग शादी के बंधन में बंधीं.
PHOTO: Screengrab
मांग में सिंदूर, मांग टीका, गले में हार, चूड़ी और लाल लहंगे में सारा किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.
PHOTO: Screengrab
कृष की दुल्हन बनकर सारा की खुशी का ठिकाना नहीं था. शादी के बाद कपल ने स्टेज पर रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस भी दी.
Video: Instagram @ssarakhan
न्यूली वेड्स कपल सारा और कृष ने ओम शांति ओम के सॉन्ग आंखों में तेरी... पर डांस करके शादी में आए मेहमानों का दिल जीत लिया.
PHOTO: Screengrab
सारा और कृष की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स उनकी शादी में उन्हें बधाई देने पहुंचे थे.
Video: Instagram @ssarakhan
सारा खान की ये दूसरी शादी है. सारा की पहली शादी एक्टर अली मर्चेंट से हुई थी. दोनों बिग बॉस के घर में दूल्हा दुल्हन बने थे. लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया.
PHOTO: Social Media
तलाक के कई साल बाद अली मर्चेंट ने दूसरी शादी करके घर बसा लिया. अब सारा ने भी कृष के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की है.
Video: Instagram @ssarakhan