'श्रीदेवी ने मुझे...', 68 की उम्र में बोनी कपूर ने करवाया हेयर ट्रांसप्लांट, घटाया 26 किलो वजन

27 Sept 2025 

Photo: Instagram/@boney.kapoor

बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. बोनी ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि ये असल में श्रीदेवी का आइडिया था. साथ ही उन्होंने 26 किलो वजन भइ घटाया.

बोनी कपूर ने घटाया वजन

Photo: Instagram/@boney.kapoor

बोनी कपूर ने चंद्रा कोचर संग इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत तगड़े आत्मबल वाला आदमी हूं. मैंने खुद से कमिटमेंट की है कि मैं तीन किलो वजन और घटाऊंगा.'

Photo: Instagram/@boney.kapoor

'मैं अभी 88 किलो का हूं, मुझे 85 किलो का होना है. मैं अपने पेट से कुछ किलो घटाऊंगा. मैं 114 किलो का था, मैं अभी तक ऐवरेज 26 किलो वजन घटाया है. मैंने अपना खाना-पीना सही कर लिया है.' 

Photo: Instagram/@boney.kapoor

68 की उम्र में साल 2024 में बोनी कपूर ने अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. उन्होंने कहा कि इसके पीछे श्रीदेवी थीं. वो हमेशा पति को मोटिवेट करती थीं.

Photo: Instagram/@sridevi.kapoor

उन्होंने कहा, 'जब श्री यहां थी वो मेरे पीछे पड़ी हुई थी और मुझे डोनर हेयर के लिए अस्पताल भी लेकर गई थी. मैं सोचता था कि जब श्री मेरे साथ है तो मुझे बालों की क्या जरूरत. मुझे उससे सुंदर लड़की नहीं मिलेगी.' 

Photo: Instagram/@sridevi.kapoor

अपनी डाइट का खुलासा भी बोनी कपूर ने इस इंटरव्यू में किया. उन्होंने कहा, 'मैं जूस पीता हूं, अमला, कीवी, फ्रूट्स और डू एग व्हाइट का ऑमलेट खाता हूं.'

Photo: Instagram/@boney.kapoor

'मैं लंच में सूप लेता हूं या फिर डाल और सब्जी के साथ ज्वार की रोटी खाता हूं. फिर डिनर में तंदूरी चिकन और सूप या फिर डो ग्लास सूप लेता हूं. अगर दिन में ऑफिस में भूख लगती है तो बेसन का चीला खाता हूं.'

Photo: Instagram/@boney.kapoor