28 NOV 2025
Photo: Instagram @bhavin_333
स्प्लिट्सविला फेम भाविन भानुशाली की शादी हो गई है. उन्होंने दिशा चंद्रेजा संग 27 नवंबर को सात फेरे लिए.
Photo: Instagram @bhavin_333
कपल ने इंस्टा पर शादी की फोटोज पोस्ट की हैं. महाराष्ट्र में उनकी ड्रीमी वेडिंग हुई. शादी में भाविन ने सिल्वर एंब्रॉयडर्ड शेरवानी पहनी.
Photo: Instagram @bhavin_333
इस लुक को उन्होंने पगड़ी, तलवार और ग्रीन नेकलेस के साथ टीमअप किया. दुल्हन दिशा लाल लहंगे में स्टनिंग लगीं.
Photo: Instagram @bhavin_333
अपने लुक को उन्होंने नथ, मांग टीका, मैचिंग ईयरिंग्स, चोकर नेकलेस, स्टोन जूलरी के साथ कंप्लीट किया. भाविन ने कैप्शन में लिखा- तू मारी ने हूं तारो थाई गयो.
Photo: Instagram @bhavin_333
वेडिंग फोटोज में कपल की केमिस्ट्री स्टनिंग लगी. उन्होंने कई सारे रोमांटिक पोज दिए. दूल्हा-दुल्हन की नजरें एक दूसरे से हट नहीं रही थी.
Photo: Instagram @bhavin_333
एक तस्वीर में दिशा पति को वरमाला पहना रही हैं. मंडप से दोनों ने कैंडिड पोज दिए. फोटोज में भाविन अपनी लेडीलव को सिर और माथे पर kiss करते हुए दिखे.
Photo: Instagram @bhavin_333
शादी की इन तस्वीरों को देखकर फैंस का दिन बन गया है. सबने न्यूली वेड कपल को शादी की ढेरों मुबारकबाद दी है.
Photo: Instagram @bhavin_333
1 साल पहले उनका रोका हुआ था. भाविन सोशल मीडिया स्टार होने के साथ एक्टर, सिंगर, लिरिसिस्ट, कंपोजर और एंटरप्रन्योर हैं.
Photo: Instagram @bhavin_333