17 DEC 2025
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa
तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा अपनी सीक्रेट वेडिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa
एक्ट्रेस को लेकर चर्चा है कि उन्होंने साल 2024 में फिल्म राइटर चिरंजीव मकवाना संग गुपचुप शादी कर ली थी. अब मेहरीन पीरजादा ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शादी की खबरों को गलत और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों की वजह से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ रहा है.
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa
एक्ट्रेस बोलीं- 'आजकल यह बड़ा अजीब है कि किस तरह झूठी खबरें फैलती हैं. पैसे लेकर लिखे गए आर्टिकल्स ने पत्रकारिता की हालत खराब कर दी है. '
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa
'मैं दो साल तक चुप रही. लेकिन लगातार हो रहे हैरेसमेट की वजह से आज मैंने बोलने का फैसला किया है.'
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa
'मेरी किसी से भी शादी नहीं हुई है. लेकिन जब मैं शादी करने का फैसला करूंगी, तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा.'
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa
बता दें कि एक्ट्रेस की शादी की खबरें उस वक्त फैलीं जब विकिपीडिया पर अपडेट आया कि मेहरीन ने साल 2023 में सगाई की थी और 2024 में शादी करके घर बसा लिया.
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa
हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है.
Photo:Instagram @mehreenpirzadaa