15 DEC 2025
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी ने 6 दिसंबर को गर्लफ्रेंड अवंतिका भट्ट संग धूमधाम से शादी की. तबसे वो हेटर्स के निशाने पर हैं.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
सौरव की शादी के बाद उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. उनके वेडिंग क्लिप शेयर कर मीम बन रहे हैं. उन्हें रेड फ्लैग तक लोगों ने कहा है.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
क्योंकि शादी के दिन भी वो व्लॉगिंग में बिजी रहे. पत्नी अवंतिका को कम अटेंशन देते दिखे. अवंतिका भी मायूस और थकी हुई नजर आईं.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
ऐसे में लोग ये भी बात बनाने लगे कि सौरव से शादी कर अवंतिका खुश नहीं हैं. हेटर्स की इन बातों का अब अवंतिका ने जवाब दिया है.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
सौरव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पत्नी से पूछते हैं क्या आप शादी में खुश नहीं थे?
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
जवाब में अवंतिका बोलीं- ऐसा नहीं है. इंसान थक जाता है. अब हर समय मैं चेहरे पर फेक स्माइल तो रखूंगी नहीं. जबरदस्ती तो हसूंगी नहीं.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
जैसी मैं हूं वैसी तो रहूंगी. जैसा मुझे उस समय फील हो रहा होगा, वैसे ही रिएक्ट करूंगी. दिक्कत ये है कि लोगों को फेक चीजों की आदत है.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
अब उन्हें अगर कोई चीज नैचुरल होती है या फिर जैसी वो होनी चाहिए, वैसी रहती है तो लोगों को अच्छा नहीं लगता है.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
सौरव जोशी के यूट्यूब पर 38.1M सब्सक्राइबर्स हैं. वो इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं. शादी के बाद उनकी ज्यादा चर्चा होने लगी है.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs