1 SEP 2025
Photo: Instagram @sonirazdan
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है.
Photo: Instagram @sonirazdan
करियर के पीक पर सोनी राजदान ने 1986 में फिल्ममेकर महेश भट्ट संग शादी करके घर बसा लिया था. शादी से उनके करियर पर काफी तगड़ा असर पड़ा था.
Photo: Instagram @sonirazdan
सोनी राजदान ने अब News18 संग लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि इंडस्ट्री में मैरिड फीमेल स्टार्स को उस वक्त किस तरह साइडलाइन किया जाता था और शादी के बाद उन्हें ऑफर्स मिलने ही बंद हो गए थे.
Photo: Instagram @sonirazdan
सोनी बोलीं- मैं इस इंडस्ट्री के बीच रहकर ही बड़ी हुई हूं. मैं कई सालों से यहां हूं. बीते कुछ सालों में इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है. मुझे अब ये एक अलग दुनिया लगती है.
Photo: Instagram @sonirazdan
'मैंने जब शुरुआत की थी, तो मैं काफी अच्छा कर रही थी. फिर अचानक मैंने शादी कर ली. शादी के बाद मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था.'
Photo: Instagram @sonirazdan
'मुझे कहीं से सुनने को मिला था कि लोग कहते हैं कि अब वो किसी की पत्नी हैं तो उन्हें काम करने की क्या जरूरत है? ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया था.'
Photo: Instagram @sonirazdan
'लेकिन फिर खुशकिस्मती से मुझे बुनियाद (टीवी सीरीज) मिला, उसके बाद मुझे कई अच्छी फिल्मों में काम करने का चांस मिला.'
Photo: Instagram @sonirazdan
''मगर उससे पहले मैं काफी ज्यादा उदास थी. लेकिन आज के दौर में ये चीज अब बदल चुकी है.' मगर फिर भी अच्छी फिल्मों में काम करने के बाद भी, सोनी को लगता है कि लोग उन्हें सिर्फ अलिया भट्ट की मां और महेश भट्ट की पत्नी के तौर पर ही जानते हैं.'
Photo: Instagram @sonirazdan
सोनी बोलीं- मेरी पूरी जिंदगी, आज भी, मैं किसी और की पहचान बनी हुई हूं. मैं बहुत साफ कहना चाहती हूं, मेरी लड़ाई अब भी यही है कि लोग मुझे 'मैं जो हूं' उसी नाम से जानें.
Photo: Instagram @sonirazdan
'मैं अपने परिवारवालों की कामयाबी से बहुत खुश हूं. मैं खुश क्यों न होऊं? शायद मेरी किस्मत में यही लिखा था.'
Photo: Instagram @sonirazdan
'अब तो मैं इस बात पर हंस देती हूं. यह थोड़ा अजीब है, लेकिन मैं यह सोचकर आगे बढ़ जाती हूं कि कोई बात नहीं, सब ठीक है.'
Photo: Instagram @sonirazdan