21 SEP 2025
Photo: Instagram @bsonarika @shireenmirza
हर बार की तरह इस बार भी कई सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. आइए देखते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज...
Photo: Instagram @shireenmirza
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों एक दूजे संग कोजी होते दिखे. कपल की फोटोज वायरल हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी राइज एंड फॉल शो में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उनकी पत्नी लगातार उनकी याद में पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
Photo: Instagram @nehaswamibijlani
टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेबीमून से कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं.
Photo: Instagram @bsonarika
तस्वीरों में सोनारिका पति की बांहों में खोई हुई दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
Photo: Instagram @bsonarika
'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा का बेटा बीते दिनों 3 महीने का हुआ. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने बेटे संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो खूब वायरल हुईं.
Photo: Instagram @shireenmirza
ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज संग नजर आईं. दोनों के खूबसूरत बॉन्ड ने फैंस का दिल जीत लिया.
Photo: Yogen Shah
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं. अभिषेक पोलैंड में फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वहां से फैन संग उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. फिल्म से एक्टर का लुक भी रिवील हो गया है.
Photo: Instagram @majkazawadzak