15 SEPT 2025
Photo: Instagram @bsonarika
टीवी शो देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभा चुकीं सोनारिका भदौरिया इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @bsonarika
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जहां वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं. सोनारिका अब बेबीमून पर हैं.
Photo: Instagram @bsonarika
वो पति विकास पराशर संग समंदर किनारे चिल कर रही हैं. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कीं.
Photo: Instagram @bsonarika
सोनारिका ब्लैक आउटफिट में किलर लगीं. वो पब में म्यूजिक का मजा लेती भी दिखीं और प्रेग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट किया.
Photo: Instagram @bsonarika
सोनारिका असल में कहां गई हैं, इसका खुलासा तो उन्होंने नहीं किया लेकिन एक लग्जूरियस बीच की फोटो जरूर शेयर की. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी तरह का सोमवार.
Photo: Instagram @bsonarika
इसके साथ ही सोनारिका का एक और स्टनिंग अंदाज देखने को मिला, जहां वो स्विमसूट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. उन्होंने खुद को 'हॉट मम्मा' कहा.
Photo: Instagram @bsonarika
सोनारिका की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी खुशी में खुश हो रहे हैं और कह रहे हैं कि एक्ट्रेस का ग्लो देखने लायक है.
Photo: Instagram @bsonarika
सोनारिका ने बीते दिन मैटरनिटी फोटोशूट पोस्ट कर लिखा था- हमारे जीवन का सबसे प्यारा 'प्यार'. वीडियो में सोनारिका व्हाइट निटेड गाउन में वॉक करती दिखी थीं.
Photo: Instagram @bsonarika
सोनारिका ने बिजनेसमैन विकास पराशर से 18 फरवरी 2024 को डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. कपल शादी के डेढ़ साल बाद पेरेंट क्लब में शामिल होने वाला है.
Photo: Instagram @bsonarika