14 SEP 2025
Photo: Insagram @elvish_yadav @bsonarika
लीजिए...आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर हम लौट आए हैं. आइए देखते हैं इस बार कौन सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं?
Photo: Insagram @elvish_yadav
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वेकेशन फोटोज में अनन्या समंदर किनारे बिकिनी पहने दिखाई दीं.
Photo: Insagram @ananyapanday
अनन्या ने बिकिनी में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट किया. उन्होंने कई किलर पोज दिए. उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
Photo: Insagram @ananyapanday
'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं. सोनारिका ने अपनी तस्वीरें शेयर करके गुड न्यूज दी. वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं.
Photo: Insagram @bsonarika
यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में जन्नत जुबैर संग कोजी तस्वीरें शेयर कीं. दोनों के फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. एल्विश और जन्नत को साथ देखकर उनकी डेटिंग की भी चर्चा हो रही है.
Photo: Insagram @elvish_yadav
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हॉस्पिटल में हैं. बीते दिन अस्पताल से विक्की की तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिखा.
Photo: Social Media
गोविंदा की भांजी आरती सिंह पति संग वेकेशन पर हैं. एक्ट्रेस ने हसबैंड दीपक संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों एक दूजे की बांहों में कोजी होते दिखे.
Photo: Insagram @artisingh5