क्या सोनम कपूर को होने वाली है बेटी? पिंक ड्रेस ने दिया ह‍िंट, दिखाया बेबी बंप

20 Nov 2025

Photo: Instagram/@sonamkapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन क्वीन सोनम कपूर ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. सोनम दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में इस खबर का ऐलान किया.

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं सोनम

Photo: Instagram/@sonamkapoor

40 साल की उम्र में सोनम कपूर अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस अपने बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत साल 2026 में करेंगी.

Photo: Instagram/@sonamkapoor

अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान सोनम कपूर बहुत ही कमाल के अंदाज में किया है, जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पिंक आउटफिट पहने फोटोज शेयर कीं. 

Photo: Instagram/@sonamkapoor

फोटोज में सोनम कपूर ने Escada by Margaretha Ley का 1988 में डिजाइन किया पिंक आउटफिट पहना है. ये प्रिंसेस डायना से काफी ज्यादा प्रेरित है.

Photo: Instagram/@sonamkapoor

पोस्ट के कैप्शन में सोनम कपूर ने लिखा, 'मदर.' यहां से लोगों ने उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए बधाई देनी शुरू की. वहीं कई यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि सोनम ने बेबी को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है.

Photo: Instagram/@sonamkapoor

यूजर्स सोनम कपूर के पिंक आउटफिट को देखकर कयास लगा रहे हैं कि कहीं वो बेटी की मां तो नहीं बनने वालीं. यूजर्स का मानना है कि एक्ट्रेस ने बेबी के जेंडर का हिंट शायद अपने कपड़ों से दिया है.

Photo: Instagram/@sonamkapoor

वहीं सोनम के पति आनंद आहूजा के कमेंट ने भी फैंस के बीच हलचल मचा दी है. आनंद ने कमेंट किया- डबल ट्रबल. ऐसे में माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी.

Photo: Instagram/@sonamkapoor

सोनम कपूर के आउटफिट की बात करें तो ये प्योर वुल फैब्रिक से बना है. इसमें ओवरसाइज शोल्डर के साथ कर्व्ड शोल्डर लाइन है. अपने आउटफिट के साथ सोनम ने ब्लैक हैंडबैग, सनग्लासेज और गोल्ड रिंग कैरी की.

Photo: Instagram/@sonamkapoor

सोनम कपूर और आनंद आहूजा लंदन में अपने बेटे वायु संग रहते हैं. एक्ट्रेस को दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए फैंस समेत प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर समेत अन्य से बधाई मिली है. 

Photo: Instagram/@sonamkapoor