23 Nov 2025
Photos: Instagram @sonamkapoor
बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
Photos: Instagram @sonamkapoor
सोनम ने अब बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.
Photos: Instagram @sonamkapoor
लेटेस्ट तस्वीरों में सोनम ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में दिखाई दे रही हैं. सूट संग उन्होंने गले में बेहद हैवी नेकलेस पहना हुआ है.
Photos: Instagram @sonamkapoor
हाथों में कंगन और कानों में मैचिंग के झुमके पहने भी दिखाई दे रहे हैं. बालों में सोनम ने स्लीक लुक देकर चोटी बांधी है.
Photos: Instagram @sonamkapoor
सूट में सोनम अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. सोनम ने कई शानदार पोज दिए हैं. हर तस्वीर में उनकी नजाकत झलक रही है. उनका रॉयल लुक देखने लायक है.
Photos: Instagram @sonamkapoor
आंखों में काजल, न्यूड लिपस्टिक और लाइट ब्राउन आईशैडो लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. सोनम के चेहरे पर ग्रेस के साथ प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया.
Photos: Instagram @sonamkapoor
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- दिल बदलता नहीं... बस औरों के लिए धड़कने लगता है. फैंस कमेंट सेक्शन में सोनम पर प्यार लुटा रहे हैं.
Photos: Instagram @sonamkapoor
फैंस सोनम को सेकंड प्रेग्नेंसी पर बधाई दे रहे हैं. कईयों को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.
Photos: Instagram @sonamkapoor
सोनम कपूर ने साल 2018 में आनंद आहूजा संग शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया था. अब 40 की उम्र में एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
Photos: Instagram @sonamkapoor