69 साल के हुए अनिल कपूर, सोनम ने शेयर की तस्वीरें, देखकर लगेगा रुक गई उम्र

24 DEC 2025

Photo: Instagram @sonamkapoor

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट डैशिंग एक्टर अनिल कपूर आज 24 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अनिल 69 साल के हो गए हैं. 

अनिल के लिए सोनम की पोस्ट

Photo: Instagram @sonamkapoor

अनिल के जन्मदिन पर उनकी बेटी सोनम कपूर ने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

Photo: Instagram @sonamkapoor

सोनम ने पापा अनिल कपूर की कई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. कई फोटोज एक्टर की जवानी के दिनों की हैं, जिसमें उनका स्वैग देखते ही बनता है. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

कुछ फोटोज में अनिल परिवार संग टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं. नाती संग भी उनका खास बॉन्ड देखने को मिला. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

अनिल कपूर की थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए सोनम कपूर ने अपने पिता को दुनिया के बेस्ट डैड का खिताब दिया है. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

सोनम ने कैप्शन में लिखा- मेरे हीरो और मेरी इंस्पिरेशन को हैप्पी बर्थडे. जिंदगी को लेकर आपकी एनर्जी, डिसिप्लिन, पैशन और प्यार देख मैं हैरान रह जाती हूं. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

'आपकी बेटी होने पर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं. आपको बहुत प्यार करती हूं. आप दुनिया के बेस्ट डैड हो.'

Photo: Instagram @sonamkapoor

सोनम की पोस्ट पर फैंस अनिल कपूर को बर्थडे विश कर रहे हैं. फैंस उन्हें हमेशा ऐसे ही हेल्दी और गुड लुकिंग दिखने की दुआएं भी दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @sonamkapoor