20 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
सिल्क नेट साड़ी में सोनम का रॉयल लुक, डायमंड रिंग- पर्ल नेकपीस ने खींचा ध्यान
सोनम कपूर डिलीवरी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इवेंट्स के अलावा एक्ट्रेस अक्सर ही अपने फोटोशूट्स भी कराती नजर आती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार ऑफ व्हाइट सिल्क नेट साड़ी में सोनम का रॉयल लुक देखने को मिला.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पर्ली व्हाइट साड़ी को अबूजानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
साड़ी के किनारी पर व्हाइट पर्ल से एम्ब्रॉयडरी की हुई है. इसके साथ सोनम ने चिकनकारी दुपट्टा कैरी किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सोनम का यह लुक तीन महिलाओं ने मिलकर तैयार किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
रिया कपूर, सान्या कपूर और मेगन कॉन्सीशियो ने सोनम के पूरे आउटफिट को असेंबल कर, उन्हें रॉयल लुक देने की कोशिश की है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कर्व पर्ल नेकपीस पहना है जो काफी यूनिक नजर आता है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसके साथ ही सोनम ने फैंसी शेप डायमंड रिंग पहनी है जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
पवन सिंह ने हीरोइन को गले लगाया-किया फ्लर्ट, विरोध होने पर गुस्साए, पूछा- दिक्कत है?
मतभेद भूल साथ आएंगे धनश्री-चहल! तलाक के 11 महीने बाद तेज हुई चर्चा
मोनालिसा को बांहों में लेकर झूमा हीरो, शूट किया रोमांटिक सीन, दिखी केमिस्ट्री, Video
डिलीवरी के 20 दिन बाद काम पर लौटीं भारती, बोलीं- किशमिश मांगी काजू मिला, हर्ष है कसूरवार