13 OCT 2025
Photo: Instagarm @sonambajwa
एक्ट्रेस सोनम बाजवा पंजाबी और हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि फिल्मों में इंटीमेट और किसिंग सीन्स की वजह से उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में ठुकराई हैं.
Photo: Instagarm @sonambajwa
फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में सोनम ने इसकी वजह भी बताई. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात से डर लगता था कि क्या पंजाब की ऑडियंस उनके किसिंग और इंटीमेट सीन्स को एक्सेप्ट करेगी या नहीं.
Photo: Instagarm @sonambajwa
एक्ट्रेस बोलीं- मैंने कई चीजों को करने से इनकार किया है, क्योंकि मुझे लगता था कि क्या पंजाब के लोगों को ये सही लगेगा? हमारी ऐसी सोच होती है कि परिवार देखेगा.
Photo: Instagarm @sonambajwa
'पहले मैं फिल्मों में किसिंग सीन करने से बहुत डरती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि पता नहीं लोग कैसे रिएक्ट करेंगे. क्या मेरी फैमिली समझेगी कि ये सिर्फ फिल्म के लिए है? मेरे दिमाग में ये सारे सवाल रहते थे.'
Photo: Instagarm @sonambajwa
सोनम ने कहा कि वो अपनी इमेज प्रोटेक्ट करना चाहती थीं. उन्हें लगता था कि इंटीमेट सीन्स करने से उनके फैंस नाराज हो जाएंगे.
Photo: Instagarm @sonambajwa
लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात की तो वो हैरान रह गई थीं. सोनम बोलीं- कुछ साल पहले मैंने अपनी मां और पिता से इस बारे में बात की थी.
Photo: Instagarm @sonambajwa
'उन्होंने कहा, ये सिर्फ फिल्म के लिए है तो ठीक है. ये सुनकर मैं शॉक्ड रह गई थी. मुझे लगा कि मैंने पहले उनसे बात क्यों नहीं की?'
Photo: Instagarm @sonambajwa
दरअसल, पेरेंट्स संग इस बारे में बात करने में मुझे शर्म महसूस होती थी. लेकिन उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए है तो कोई बात नहीं.
Photo: Instagarm @sonambajwa