16 May 2025
Credit: Sonali Kulkarni
सोनाली कुलकर्णी बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें खुद के साइज और बॉडी शेप पर गर्व है. अपनी हेल्थ के साथ वो खिलवाड़ नहीं करना चाहती हैं.
सोनाली ने हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स हेल्थ शॉट्स संग बातचीत में कहा कि वो किसी भी तरह के आर्टिफीशियल खाद्य पदार्थ को लेकर अपना वजन कम नहीं करेंगी.
सोनाली ने कहा- मैं लाइफ के उस प्वॉइंट पर हूं, जहां मैं खुद को सपोर्ट करती हूं. मैं खुद से कहती हूं कि मैं यूनिक हूं. मेरा साइज मेरा है.
मैं किसी भी कीमत पर वजन कम नहीं करूंगी. जहां बात हो हेल्थ की तो बिल्कुल भी नहीं. आजकल इंडस्ट्री में पतले होने का फैशन चल रहा है.
मुझे पता है कि स्क्रीन पर पतला दिखने की डिमांड है. आप जितने पतले होते हैं, उतने स्क्रीन पर अच्छे दिखाई देते हैं. बहुत सारे दोस्त हैं मेरे जो वजन कम करने के लिए कई चीजें ले रहे हैं.
बहुत सारे लोग वजन कम करने वाले ड्रग्स ले रहे हैं. अगर उन्हें ये चीजें डॉक्टर ने लेने के लिए कहा है तो अच्छा है, वरना हेल्थ के लिए ये नुकसानदायक हैं.
स्क्रीन के लिए ही सिर्फ मैं नहीं जी रही हूं. मैं अपने लिए जी रही हूं. मैं वजन कम करके वो भी आर्टिफीशियल चीजें लेकर, खुद की हेल्थ के साथ खिलवाड़ नहीं करूंगी.