14 OCT 2025
Photo: Screengrab
मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति संग मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शामिल होने पहुंचीं.
Photo: Screengrab
इस दौरान सोनाली एक मजेदार से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. दरअसल, एक्ट्रेस का पर्स खुला रह गया. फिर तो इसके अंदर का हाल देख यूजर्स को मजा ही आ गया.
Photo: Screengrab
पार्टी में सोनाली ने पीले रंग की साड़ी को कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पहना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन स्लिंग क्लच कैरी किया था.
Photo: Screengrab
सोनाली का ये पर्स खुला रह गया, जिस देख यूजर्स हैरान रह गए, क्योंकि ये अंदर से खाली था. ना तो इसमें मोबाइल था और ना ही कोई मेकअप का सामान.
Photo: Screengrab
ये मजेदार मोमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि आज सच पता चल गया. इसमें कुछ नहीं होता. सोनाली ने हीरोइनों की पोल खोल दी.
Photo: Yogen Shah
कई लोगों ने लिखा- इतने अमीर लोग और खाली पर्स लेकर जाते हैं. हमारे यहां तो मेकअप से लेकर पैसे, मोबाइल और ना जाने क्या क्या रखा जाता है.
Photo: Instagram @iamsonalibendre/
वैसे तो ऐसी पार्टीज में अक्सर ही सेलेब्स ऊप्स मोमेंट का शिकार होते हैं, लेकिन सोनाली का मजेदार पल लोगों को लंबे समय तक याद रहने वाला है.
Photo: Instagram @iamsonalibendre/