27 OCT 2025
Photo: Instagram @sonalchauhan
मिर्जापुर सीरीज की सक्सेस के बाद अब इस पर फिल्म बनने वाली है, इसमें जितेंद्र कुमार के साथ अब सोनल चौहान की भी एंट्री हो गई है.
Photo: Instagram @sonalchauhan
इमरान हाशमी संग जन्नत फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस सोनल चौहान ने ये गुड न्यूज खुद शेयर की.
Photo: Instagram @sonalchauhan
उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो कितनी खुश हैं. सोनल लिखती हैं- अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है. बहुत खुश हूं इस जर्नी का हिस्सा बनकर.
Photo: Instagram @sonalchauhan
मिर्जापुर का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हूं. मैं इंतजार नहीं कर सकती आपको दिखाने का कि आगे इस आइकॉनिक फिल्म में क्या आने वाला है.
Photo: Instagram @sonalchauhan
सोनल को फैंस खूब बधाई दे रहे हैं. वो लंबे समय बाद किसी प्रोमिनेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी दिखाई देंगी.
Photo: Instagram @sonalchauhan
सोनल आखिरी बार आदिपुरुष फिल्म में मंदोदरी का किरदार निभाती दिखी थीं, हालांकि इस फिल्म ने उनके करियर को खास बूस्ट नहीं दिलाया.
Photo: Instagram @sonalchauhan
सोनल ने जन्नत फिल्म के बाद से कई फिल्में और म्यूजिक वीडियोज किए लेकिन उनके करियर का ग्राफ कुछ खास ऊंचा नहीं जा पाया, देखना तो दिलचस्प होगा कि मिर्जापुर से उनकी किस्मत चमकती है या नहीं?
Photo: Instagram @sonalchauhan