'बाल नोंचने तक की आई नौबत', सोनाक्षी-जहीर ने रिश्ते के 3 साल बाद ली थेरेपी, बोलीं- मुश्किल...

5 Dec 2025

Photo: Instagram @aslisona

बॉलीवुड एक्टर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले 8 सालों से साथ में हैं. सोशल मीडिया पर कपल अक्सर ही अपने हैप्पी मोमेंट्स भी शेयर करता नजर आता है. 

सोनाक्षी-जहीर ने ली कपल थेरेपी

Photo: Instagram @aslisona

हर रिश्ते की तरह सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते में भी फूट पड़ी. दोनों ने रिलेशनशिप के 3 साल बाद मुश्किल दौर देखा. हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में बात करते हुए सोनाक्षी ने इस बात का खुलासा किया. 

Photo: Instagram @aslisona

सोनाक्षी ने कहा कि मेरे और जहीर के बीच रिश्ते के 3 साल बाद चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. तब हम दोनों ने कपल थेरेपी ली थी. 

Photo: Instagram @aslisona

हम उस स्थिति में आ गए थे, जहां हम दोनों बस एक-दूसरे के बाल नौंचने लगे थे. हम दोनों एक-दूसरे की सोच को झेल ही नहीं पा रहे थे. 

Photo: Instagram @aslisona

लेकिन हम दोनों ही अपने-अपने दिल में इस बात को जानते थे कि हमें ये रिश्ता चलाना है. तो हमने कपल थेरेपी ली. जहीर ने ही इसके बारे में सजेस्ट किया था. 

Photo: Instagram @aslisona

मैं भी इस चीज को करने को लेकर ओपन रही. और दो सेशन के बाद हम दोनों ही ट्रैक पर वापस आ गए थे. हम दोनों को समझ आया कि दूसरे की बात को समझना कितना जरूरी होता है. 

Photo: Instagram @aslisona

जब कोई इंसान कुछ कह रहा होता है तो कई बारी वो उसका मतलब नहीं समझा पा रहा होता है. सोनाक्षी ने ये भी बताया कि जहीर को उन्होंने डेटिंग के एक महीने बाद ही शादी के लिए कह दिया था. 

Photo: Instagram @aslisona