महीनों पहले नए घर में शिफ्ट हुए सोनाक्षी-जहीर, सजा रहे हर एक कोना, दिखाई झलक

27 Nov 2025

Photo: Screengrab

एक्टर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों नए घर में गृहप्रवेश करते नजर आए थे. 

सोनाक्षी-जहीर बना रहे घर

Photo: Screengrab

हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों ने घर में प्रवेश किया था. अब दोनों साथ मिलकर इस घर को सजा रहे हैं. इसकी एक झलक सोनाक्षी ने यूट्यूब व्लॉग में दिखाई है.

Photo: Screengrab

सोनाक्षी और जहीर को घूमना बहुत पसंद है. ऐसे में वो जहां-जहां भी घूमकर आए, वहां से कोई एक चीज साथ लेकर आए, जिससे वो उसको याद के तौर पर रख सकें.

Photo: Screengrab

सोनाक्षी ने बताया कि घर में एक रूम दोनों ने मिलकर ऐसा बनवाया है, जिसमें एक दीवार पर वो ट्रैवल वॉल बना रहे हैं. इस दीवार पर हर जगह की एक खास चीज वो लगाएंगे. 

Photo: Screengrab

जहीर को कीचेन्स का बहुत शौक है. वो उन्हें एक याद के लिए इकट्ठा कर रहे हैं. ऐसे में जिस दीवार पर ट्रैवल हैंगिंग्स दोनों ने लगवाई हैं, उसमें वो सारे कीचेन्स लगाने वाले हैं. 

Photo: Screengrab

जहीर और सोनाक्षी ने घर के डाइनिंग रूम, बालकनी और लिविंग रूम की भी झलक दिखाई है. कहा है कि उनके लिए घर बसाना काफी मजेदार एक्स्पीरियंस है. 

Photo: Screengrab

इसके अलावा सोनाक्षी ने बताया है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन वो पूरे घर को समय के साथ बनाएंगे. हर एक कॉर्नर को काफी थॉटफुल रखेंगे. 

Photo: Screengrab