महीनों में पूरा हुआ सोनाक्षी-जहीर का 5BHK घर, दिया 'होम टूर', देखकर फैन्स हैरान

30 Nov 2025

Photo: Screengrab

सोनाक्षी और जहीर ने मिलकर अपना घर बनाया है जो 5BHK है. एक्ट्रेस ने यूट्यूब व्लॉग में पूरे घर की झलक दिखाई है. हर एक कोने को अपने हाथों से सजाया है. 

सोनाक्षी ने दिया होम टूर

Photo: Screengrab

घर की एंट्री बड़े से हॉल में होती है, जिसमें सोफा रखा है और अलग तरह की चेयर्स से उसे सजाया है. इसी के साथ किचन है, जिसे स्टील फिनिश दी गई है. 

Photo: Screengrab

फिर आती है बालकनी. इसमें जहीर और सोनाक्षी हर शाम सूरज को ढलते देखते हैं. मुंबई का भी एक अच्छा खासा व्यू मिलता है. 

Photo: Screengrab

सोनाक्षी और जहीर ने अपने बेडरूम का थीम व्हाइट और ग्रे रखा है. बेड के फ्रंट पर रिमोट कन्ट्रोल कर्टेन्स लगाए हैं. वॉर्डरोब भी रूम के साथ अटैच्ड है.

Photo: Screengrab

एक डेन एरिया बनाया है, जिसका थीम ब्लू टोन में रखा है. एक पूरी दीवार पर ट्रैवल बोर्ड बनाया है, जिसमें ढेर सारे फोटोज और की-चेन्स लगाए हैं.

Photo: Screengrab

घर में दो एरिया हैं, ईस्ट और वेस्ट. ईस्ट जोन में बेडरूम है जिसके साथ मेकअप और वॉर्डरोब हैं. इसे ऑफ व्हाइट और टीक फिनिश में रखा है. 

Photo: Screengrab

एक रूम में फ्लैमिंगो और मल्टी कलर थीम रखी है. इसमें सोनाक्षी अपना कॉन्टेंट शूट करती हैं. इसके अलावा इसका वॉशरूम भी काफी खूबरसूरत डिजाइन किया गया है. 

Photo: Screengrab

एक रूम मेहमानों के लिए था, लेकिन उसे सोनाश्री और जहीर ने मिलकर जिम बना लिया है. इसमें भी मुंबई का व्यू काफी अच्छा आता है. 

Photo: Screengrab

हर रूम के साथ बालकनी अटैच्ड है. इसके अलावा एक एरिया में ओएसिस बनाया है, जिसमें दोनों बैठकर शाम का मजा लेते हैं. काफी सारे प्लांट्स उसमें रखे हुए हैं. 

Photo: Screengrab

सोनाक्षी का मेकअप रूम भी है, जिसमें वो रेडी होती हैं. वहीं, जहीर बैठकर अपनी फुट मसाज लेते हैं. एक एरिया में सोनाक्षी के प्रोडक्ट्स और एक में जहीर के प्रोडक्ट्स रखे हैं. 

Photo: Screengrab

इसके अलावा एक रूम बालकनी में बनाया गया है जो मेडिटेशन और दुआ रूम है. इसमें कुरान और श्रीमद्भगवद्गीता और बाइबल रखी हुई है. 

Photo: Screengrab