15 Oct 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं. लेकिन अबतक उनकी या पति जहीर इकबाल की ओर से इसपर कन्फर्मेशन नहीं आया है.
Photo: Instagram @aslisona
पर जहीर ने सोनाक्षी का एक वीडियो जरूर शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस नए घर के लिविंग एरिया में आए एक कबूतर को उड़ाती दिख रही हैं.
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी को देखकर लगता नहीं कि वो प्रेग्नेंट हैं. हो सकता है कि उन्होंने कुछ वजन बढ़ा लिया हो, लेकिन प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ भी हिंट मिलता दिख नहीं रहा.
Video: Instagram @aslisona
जहीर और सोनाक्षी अपने नए घर के लिविंग एरिया में बैठे हैं. चिल कर रहे हैं. सोनाक्षी ने कैजुअल वियर पहना हुआ है. जहीर की झलक नहीं देखी जा सकती है.
Photo: Screengrab
सोनाक्षी और जहीर ने बालकनी एरिया को लिविंग एरिया में कम्बाइन किया हुआ है. चारो तरफ ग्लास लगवाया है, जिससे फ्रेश एयर आ सके.
Photo: Instagram @aslisona
यहीं से एक कबूतर अंदर आ जाता है. वो गंदगी न फैलाए, ऐसे में सोनाक्षी तुरंत येलो सोफा से उठकर उसे उड़ाने के लिए भागती हैं. जहीर इतने में उन्हें रिकॉर्ड कर लेते हैं.
Photo: Instagram @aslisona
बता दें कि कुछ समय पहले ही सोनाक्षी और जहीर ने अपने नए आशियाने में गृहप्रवेश किया था. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
Photo: Instagram @aslisona