पति संग 'सपनों के आशियाने' में सोनाक्षी ने मनाई दिवाली, अंदर से है बेहद लग्जरियस

23 Oct 2025

Photo: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने सपनों के आशियाने में शिफ्ट हो चुके हैं. दोनों ने अपने नए और आलीशान घर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.

सोनाक्षी के सपनों का आशियाना

Photo: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी और जहीर ने दोनों और करीबियों के साथ मिलकर इस नए घर में दिवाली का त्योहार मनाया. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- घर जैसा महसूस हो रहा है.

Photo: Instagram/@aslisona

तस्वीरों में सोनाक्षी और जहीर का खूबसूरत घर देखा जा सकता है. इस सी फेसिंग यानी समंदर के सामने बने घर में कपल की पर्सनैलिटी के हिसाब से चीजें हैं.

Photo: Instagram/@aslisona

इसमें खूबसूरत लैंप, फोटोफ्रेम, खूबसूरत पत्थर से बनी फ्लोर, दीवारें और शीशे हैं. व्हाइट और बेज कलर के इस घर में अलग-अलग रंगों का सामना इसे और बढ़िया बना रहा है.

Photo: Instagram/@aslisona

घर के लिविंग रूम में एक बाइक खड़ी है. सोनाक्षी ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि ऐसा करना जहीर इकबाल का बचपन से सपना था. अब वो पूरा हो गया है.

Photo: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी और जहीर के नए घर से समंदर के साथ-साथ हाईवे भी दिखता है. तस्वीरों में दोनों को अपने मेहमानों के साथ घर के अलग-अलग कोने में पोज करते देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@aslisona

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून 2024 में शादी रचाई थी. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे. 

Photo: Instagram/@aslisona