सोनाक्षी-जहीर ने बनाया 'सपनों का आशियाना', किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक

8 Oct 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड का चहेता कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के घर खुशियां आई हैं. दोनों ने शादी के 1.5 साल बाद नया घर लिया है.

सोनाक्षी-जहीर ने खरीदा घर

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही गृहप्रवेश की पूजा करते दिख रहे हैं. एंट्रेंस पर नारियल फोड़कर घर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Screengrab

इसके अलावा सोनाक्षी एक वीडियो में घर के अंदर की झलक दिखा रही हैं. वो बेहद खुश दिख रहे हैं. मुंबई में एक पॉश एरिया में दोनों ने घर बनाया है. 

Video: Instagram

बालकनी से मुंबई का काफी शानदार व्यू नजर आता है. दोनों ही थोड़े रोमांटिक भी होते दिख रहे हैं. फैन्स भी दोनों के लिए काफी खुश हैं. 

Photo: Instagram @aslisona

एक फैन ने लिखा- चलो अच्छा है, कम से कम शादी के इतने समय बाद दोनों ने अपना आशियाना तो बनाया, वो भी मिलकर.

Photo: Instagram @aslisona

हालांकि, पूजा के दौरान सिर्फ सोनाक्षी और जहीर ही नजर आए. दोनों में से किसी के भी घरवाले मौजूद नहीं दिखे. हालांकि, वो जश्न में जरूर शामिल हुए होंगे. 

Photo: Instagram @aslisona

बता दें कि सोनाक्षी आजकल अपनी फिल्म 'जटाधरा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 7 नवंबर को थियटर्स में रिलीज होगी. फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. 

Photo: Instagram @aslisona