3 NOV 2025
Photo: Instagram @Aslisona
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर हाल ही में प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ी थी. हालांकि उन्होंने क्लियर किया कि ऐसा नहीं था उनका सिर्फ वजन बढ़ गया है.
Photo: Instagram @Aslisona
इसके लिए सोनाक्षी ट्रोलिंग का भी शिकार हुईं. यूजर्स ने सोनाक्षी के लिए लिखा कि इतना वजन बढ़ गया कि प्रेग्नेंट लगने लगीं. अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की है.
Photo: Instagram @Aslisona
TOI से सोनाक्षी ने कहा- मैं जो हूं, वो जानबूझकर नहीं हूं, बल्कि मैं स्वभाव से ऐसी ही हूं. मैंने बहुत पहले ही खुद से लड़ना बंद कर दिया था.
Photo: Instagram @Aslisona
मैं बचपन में थोड़ी मोटी थीं, लेकिन फिर भी आत्मविश्वासी थी क्योंकि खेल, भाषण और डिबेट जैसे कामों में हमेशा अच्छी थी. इन चीजों ने मुझे आत्मविश्वास दिया.
Photo: Instagram @Aslisona
मैंने बहुत मेहनत की खुद को फिट करने के लिए, और अगर लोग वो नहीं देख पाते और बेवजह मुझसे नफरत करते हैं. तो ये उनकी समस्या है, मेरी नहीं.
Photo: Instagram @Aslisona
सोनाक्षी ने बताया कि बॉडी-शेमिंग का सामना उन्हें पहले भी करना पड़ा था. ऐसा तब भी हुआ था जब वो 30 किलो वजन घटाकर डेब्यू कर रही थीं.
Photo: Instagram @Aslisona
वो बोलीं- मेरे 30 किलो वजन घटाने के बाद और दबंग जैसी हिट फिल्म से डेब्यू करने के बावजूद, लोगों ने तब भी मेरे शरीर को लेकर बातें की थीं.
Photo: Instagram @Aslisona
मैं इस पर ध्यान नहीं देना चाहती. मेरी शादी को डेढ़ साल हो गया है, मैं अपनी जिंदगी का खूब मजा ले रही हूं.
Photo: Instagram @Aslisona
सोनाक्षी ने कहा- वैज्ञानिक तौर पर ये साबित भी हुआ है कि शादी के पहले साल में कपल्स का वजन बढ़ जाता है और यही इस बात का संकेत है कि शादी खुशहाल है.
Photo: Instagram @Aslisona