सास-ससुर से अलग घर बसाना चाहती थीं सोनाक्षी? तैयार थे पति जहीर, बोलीं- फैमिली की...

03 Nov 2025

Photo: Instagram @aslisona

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ अपनी हैप्पी मैरेड लाइफ जी रही हैं. कपल सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती-मजाक से भरी वीडियोज शेयर करता रहता है.

सोनाक्षी के सास-ससुर

Photo: Yogen Shah

जहीर और सोनाक्षी को कई बार अपने परिवार के साथ ट्रैवल करते भी देखा गया, जिसमें उनके सास-ससुर भी देखे गए हैं. अब एक्ट्रेस ने सास-ससुर संग अपने रिश्तों पर बात की है. 

Photo: Instagram @aslisona

भारती सिंह के पॉडकास्ट पर सोनाक्षी ने बताया कि वो अपने सास-ससुर संग काफी करीब हैं. जब उनकी शादी होने वाली थी, तब जहीर ने एक्ट्रेस को एक अलग घर में रहने का ऑप्शन भी दिया था.

Photo: Instagram @aslisona

लेकिन उन्होंने साफ इनकार किया. सोनाक्षी ने कहा, 'मेरे सास-ससुर बहुत चिल हैं, हम एक-दूसरे के साथ काफी फन भी करते हैं. हम काफी क्लोज फैमिली की तरह हैं.'

Photo: Instagram @aslisona

'जहीर ने शादी से पहले मुझसे पूछा था कि क्या तुम्हें सास-ससुर से अलग रहना है? मैंने उसे मना करते हुए कहा कि नहीं, तुम्हें जाना है तो जाओ. मैं उन्हीं के साथ रहूंगी.' सोनाक्षी ने आगे ये भी खुलासा किया कि उनकी सास को कुकिंग करनी नहीं आती.

Photo: Instagram @aslisona

'मैं बिल्कुल खाना नहीं बनाती. मेरी मां को खाना बनाना बहुत अच्छे से आता है और उन्हें यही चिंता रहती है कि उनकी बेटी को खाना बनाना नहीं आता. मेरी सास को भी खाना बनाना नहीं आता. वो मुझसे बोलीं कि तुम सही घर में आई हो.'

Photo: Instagram @aslisona

बता दें कि जहीर और सोनाक्षी की शादी जून, 2024 में हुई थी. शादी के बाद, दोनों काफी ट्रोल भी हुए थे. लेकिन सोनाक्षी और जहीर ने अपने ट्रोल्स को अच्छी तरह से संभाला.

Photo: Instagram @aslisona