31 Oct 2025
Photo: Instagram @katrinakaif
बॉलीवुड की 'डीवा' कटरीना कैफ 42 की उम्र में मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने ये न्यूज अपने पति विक्की कौशल के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Photo: Instagram @katrinakaif
फोटो में एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉट किया, जिसे विक्की थामे खड़े नजर आए. कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर जानकर फैंस और बॉलीवुड में खुशी की लहर सी दौड़ पड़ी.
Photo: Instagram @katrinakaif
हर किसी को कटरीना के बच्चे का इंतजार है. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के कारण कैमरा से दूर हैं. लेकिन इसी बीच उनका फोटो क्लिक किया गया जिसमें कटरीना अपने घर की बालकनी में खड़ी नजर आईं.
Photo: Instagram @katrinakaif
एक मीडिया पोर्टल ने एक्ट्रेस का जूम किया हुआ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे देखकर कई लोग नाराज हुए. इसमें एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी हैं, जिन्होंने कटरीना की प्राइवेसी में दखल देने पर फटकार लगाई.
Photo: Instagram @katrinakaif
सोनाक्षी ने लिखा, 'आपके साथ क्या दिक्कत है??? बिना सहमति के एक महिला की उसके ही घर में फोटो लेना और उसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना??? आप क्रिमिनल से कम नहीं हैं. शर्मनाक.'
Photo: Instagram @aslisona
इससे पहले भी बॉलीवुड स्टार्स की प्राइवेसी में दखल देने के मामले सामने आ चुके हैं. कई सालों पहले आलिया भट्ट की भी ऐसी तस्वीर खींची गई थी, जिसमें वो अपने घर के अंदर थीं.
Photo: Instagram @aliaabhatt
अब कटरीना के साथ भी यही हुआ, जिससे एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा काफी बढ़ा. उन्होंने भी कटरीना की फोटो बिना इजाजत क्लिक करने पर फटकार लगाई. फैंस ने सभी से रिक्वेस्ट कि वो कटरीना को थोड़ी प्राइवेसी दें.
Photo: Instagram @katrinakaif