17 Nov 2025
PHOTO: Yogen Shah
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के बंधन में बंधे थे.
PHOTO: Instagram @aslisona
शादी के बाद से ही लगातार उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही है. एक बार फिर उनके मां बनने की अफवाहें तेज हो गई हैं.
PHOTO: Instagram @aslisona
ये भी कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंसी की वजह से ही सोनाक्षी सलमान खान के दबंग टूर का हिस्सा नहीं बन पाईं.
PHOTO: Yogen Shah
बीती रात सोनाक्षी पति जहीर इकबाल के साथ सलीम खान और सलमा की मैरिज एनिवर्सरी के जश्न में शामिल हुईं.
PHOTO: Yogen Shah
लेकिन इस दौरान वो कैमरे से बचती दिखीं. जहीर और सोनाक्षी कार से वेन्यू पर एंट्री लेते हैं. पहले जहीर उतरते हैं, इसके बाद सोनाक्षी कार से बाहर आती हैं.
PHOTO: Yogen Shah
जहीर, सोनाक्षी को पैपराजी से प्रोटेक्ट करने के लिए तेजी से भागते हैं. सोनाक्षी अंदर जाते हुए कैमरे को पूरी तरह इग्नोर कर देती हैं.
PHOTO: Yogen Shah
ये पहला मौका है जब सोनाक्षी और जहीर ने कैमरे को इग्नोर किया है. वरना ये कपल हमेशा पैप्स से चिटचैट करता दिखता है.
Video: Social Media
सलमान की पार्टी में सोनाक्षी ने जिस तरह कैमरे को इग्नोर किया. वो देखकर फैन्स उनके प्रेग्नेंट होने का कयास लगा रहे हैं.
PHOTO: Yogen Shah