16 OCT 2025
Credit: Yogen Shah
सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह तेज है. हाल ही में एक्ट्रेस को फैशन इवेंट में अनारकली सूट में देखा गया था.
Credit: Yogen Shah
पैप्स को पोज देते वक्त उन्होंने बैली को दुपट्टे से छिपाया. एक फ्रेम में वो अपने टमी पर हाथ रखते हुए दिखी थीं.
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी ने प्रेग्नेंसी न्यूज पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. लेकिन उनके पति जहीर इकबाल का मजेदार रिएक्शन आया है.
Photo: Instagram @aslisona
बीती रात कपल को दीवाली बैश में देखा गया था. पैप्स को पोज देते वक्त जहीर पत्नी की बैली पर हाथ लगाते हुए उन्हें टीज करते हैं.
Credit: Yogen Shah
ये देखकर सोनाक्षी पहले तो शॉक्ड हो जाती हैं. फिर जोर से जहीर चिल्लाती हैं. एक्ट्रेस झटक कर पति का हाथ बैली से हटाती हैं.
Credit: Yogen Shah
जहीर ने सोनाक्षी के 'बेबी बंप' पर हाथ रखकर उन्हें कई बार टीज किया. कपल का फन मोमेंट देख पैप्स की भी हंसी छूट जाती है.
Credit: Social Media
जहीर प्रेग्नेंसी न्यूज पर इस तरह रिएक्ट करेंगे किसी ने सोचा नहीं था. वो अक्सर पत्नी की टांग खींचते हैं. यूजर्स ने जहीर को प्रैंक किंग बताया है.
Credit: Yogen Shah
कपल ने 2024 में शादी रचाई थी. तबसे लगातार सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह उड़ रही है. देखते हैं इस बार न्यूज कितनी सही निकलती है.
Photo: Instagram @aslisona