22 Nov 2025
Photo: Instagram @aslisona
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 में जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज चर्चा में बनी रहती है.
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी अगर पैप्स को पोज देने से इनकार कर देती हैं या फिर किसी पार्टी में लूज आउटफिट में स्पॉट होती हैं तो उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगने लगते हैं.
Photo: Instagram @aslisona
अब एक्ट्रेस ने खुद प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ी है. News18 संग बातचीत में एक्ट्रेस बोलीं- मीडिया बस यही सोचती रहती है कि मैं प्रेग्नेंट हूं.
Photo: Instagram @aslisona
'मैं जब प्रेग्नेंट होंगी, तो सबसे पहले मैं ही दुनिया को बताऊंगी कि अब मैं प्रेग्नेंट हूं. चुप हो जाओ.'
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी ने ये भी बताया कि शादी के बाद भी वो पहले ही तरह काम कर रही हैं. उनकी वर्क लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है.
Photo: Instagram @aslisona
एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं ये इमेजिन भी नहीं कर सकती कि मैं शादीशुदा हूं और मुझे अब कोई काम नहीं मिलेगा. ये ख्याल भी मेरे मन में नहीं आता है.'
Photo: Instagram @aslisona
'मैं उस डायरेक्शन में सोच भी नहीं सकती. शादी जिंदगी का हिस्सा है. शादी किसी भी प्रोफेशन में रुकावट नहीं बनती है.'
Photo: Instagram @aslisona