'हटाओ वरना...', बिना पूछे इस्तेमाल की सोनाक्षी की फोटो, ब्रांड को एक्ट्रेस ने लताड़ा

2 Sept 2025

Photo: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. कई प्रोडक्ट के विज्ञापन में उन्हें अक्सर देखा जाता है. हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि कई जगह उनकी तस्वीर बिना पूछे इस्तेमाल हो रही है.

सोनाक्षी ने लगाई लताड़

Photo: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए उन्हें कई ब्रांड की वेबसाइट पर अपनी फोटो दिख जाती हैं. लेकिन ये फोटो उनकी मर्जी से नहीं ली गई हैं.

Photo: Instagram/@aslisona

एक्ट्रेस ने कहा कि जब कोई आर्टिस्ट आपके ब्रांड के कपड़े पहनता है तो आपको क्रेडिट देता है. लेकिन उन्हीं तस्वीरों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर करना कुछ ज्यादा ही हो गया.

Photo: Instagram/@aslisona

एक्ट्रेस ने अंत में लिखा, 'मैं ये कह रही हूं कि मेरी फोटोज हटा दो वरना मैं सबके नाम लेना शुरू कर दूंगी. या फिर मुझे बताओ कि मैं पैसे भेजने के लिए डिटेल्स किसे भेजूं, आगे तुम्हारी मर्जी.' 

Photo: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी सिन्हा की पोस्ट पर एक्ट्रेस तब्बू ने भी सहमति जताई है. उन्होंने सोनाक्षी की इंस्टा स्टोरी को अपनी स्टोरी पर शेयर कर लिखा, 'मेरे ख्याल भी बिल्कुल यही हैं.' इसके जवाब में सोनाक्षी ने लिखा, 'मुझे पता था मैं अकेली नहीं हूं.'

Photo: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी सिन्हा की पोस्ट वायरल हो गई है. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनाक्षी को जल्द फिल्म 'जटाधारा' में देखा जाने वाला है. इसमें एक्ट्रेस चुड़ैल के रूप में नजर आएंगी.

Photo: Instagram/@aslisona

इससे पहले एक्ट्रेस को फिल्म 'निकिता रॉय' में देखा गया था. सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Photo: Instagram/@aslisona