25 Dec 2025
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों रोमांस और मस्ती का कोई मौका नहीं छोटे हैं. ां उन्होंने क्रिसमस के मौके पर फोटो शेयर की हैं.
Photo: Instagram/@aslisona
कपल ने क्रिसमस ट्री के सामने पोज करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इनमें उनकी खुशी साफ देखी जा सकती है.
Photo: Instagram/@aslisona
फोटोज में सोनाक्षी ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहनी हुई है. उन्होंने होंठों पर खूबसूरत चटख रेड लिपस्टिक लगाई है. उनका चेहरा ग्लो कर रहा है.
Photo: Instagram/@aslisona
तस्वीरें देखकर लग रहा है कि सोनाक्षी और जहीर ने अपने नए घर में क्रिसमस ट्री लगाया है. ये ट्री भी बेहद खूबसूरत है और इसके आसपास गिफ्ट्स रखे हैं.
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों को फैंस से भी क्रिसमस की बधाइयां मिल रही हैं.
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी और जहीर को हाल ही में फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में देखा गया था. यहां दोनों ने अपने रिश्ते और शादी के बारे में खुलकर बात की थी.
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी सिन्हा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'जटाधारा' में देखा गया था. इस पिक्चर के साथ सोनाक्षी का तेलुगू डेब्यू किया था.
Photo: Instagram/@aslisona