6 DEC 2025
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों ने कई सालों की डेटिंग के बाद पिछले साल 2024 में शादी रचाई थी.
Photo: Instagram @aslisona
दूसरे धर्म के जहीर संग शादी करने पर सोनाक्षी को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. उन्हें अपने वेडिंग पोस्ट का कमेंट सेक्शन तक ऑफ करना पड़ा था.
Photo: Instagram @aslisona
सोहा अली खान के पॉडकास्ट में अब सोनाक्षी से पूछा गया कि उन्होंने शुरुआत में जहीर इकबाल संग अपने रिश्ते को सीक्रेट क्यों रखा था?
Photo: Instagram @aslisona
इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- रिश्ते को छिपाने का पहला कारण काम था. जब आप एक फीमेल एक्टर होते हो तो फिर ज्यादातर बातें आपके रिश्ते को लेकर ही होती हैं.
Photo: Instagram @aslisona
'बस यही चर्चा होती है कि आप किसे डेट कर रही हो या फिर किसके साथ दिखाई दे रही हो. मैं चाहती थी कि लोग मेरे काम के बारे में बात करें, रिश्ते के बारे में नहीं.'
Photo: Instagram @aslisona
'मैंने बहुत हार्ड वर्क किया है. मैं नहीं चाहती थी कि मेरा काम इन सब चीजों के बीच खो जाए.'
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी ने ये भी बताया कि जहीर संग अपने रिश्ते के बारे में करीब 3 साल तक उन्होंने अपने पेरेंट्स को भी नहीं बताया था. वो ये भी नहीं चाहती थीं कि उनके रिश्ते के बारे में पेरेंट्स को कहीं और से पता चले. इसलिए उन्होंने सभी से रिश्ता छिपाकर रखा था.
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी ने ये भी कहा कि उन्हें ये बात समझ नहीं आई कि जो लोग उन्हें पर्सनली जानते भी नहीं हैं वो उनकी शादी से इतना परेशान क्यों थे?
Photo: Instagram @aslisona