'हीरामंडी' में दिलकश है सोनाक्षी सिन्हा का हुस्न, ट्रेलर में ही दिखे 8 अलग लुक

10 अप्रैल 2024

क्रेडिट: यूट्यूब/ नेटफ्लिक्स

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में सबकुछ सिग्नेचर भंसाली स्टाइल में है, पर जिस एक जगह आपका ध्यान बार-बार अटकेगा वो है सोनाक्षी सिन्हा के लुक्स. 

'हीरामंडी' में सोनाक्षी के लुक्स 

'हीरामंडी' में 6 फीमेल किरदार महत्वपूर्ण हैं और ट्रेलर 3 मिनट लंबा है. फिर भी इतने में सोनाक्षी कई अलग-अलग लुक्स में नजर आती हैं. 

सोनाक्षी 'हीरामंडी' में एक तवायफ का रोल कर रही हैं. उनके किरदार का नाम फरीदन है. ट्रेलर में वो एक पावरफुल किरदार निभाती नजर आ रही हैं. 

सिर्फ ट्रेलर में ही सोनाक्षी कम से कम 8 अलग लुक्स में नजर आ रही हैं. उनके लुक्स में शानदार कारीगरी से तैयार साड़ियां और जूलरी शामिल हैं. 

एक सीन में सोनाक्षी नींद से जागी हुई लग रही हैं और उसमें उनकी सिंपल वाइट ड्रेस ही इतनी खूबसूरत है कि वो इसमें भी खूबसूरत लग रही हैं. 

सोनाक्षी के लुक्स को भंसाली ने शानदार कुर्तियों-साड़ियों से सजाया है. उनके गले में कई अलग-अलग खूबसूरत हार दिख रहे हैं. ट्रेलर में वो कई सुंदर शरारे भी पहने हुए हैं.

लड़ाई के एक सीन में भी सोनाक्षी का आउटफिट बहुत खूबसूरत लग रहा है. इसमें उनका हेयरस्टाइल बाकी फिल्म से अलग नजर आ रहा है. 

सोनाक्षी ने शो में जो खूबसूरत ज्यूलरी पहनी है, उसमें कई अलग नथनी, झूमर और हाथफूल हैं. अपने एक्सप्रेशन, अदाओं और ग्रेस से सोनाक्षी ने इन्हें और खूबसूरत बना दिया है. 

ट्रेलर के हर फ्रेम में सोनाक्षी को भंसाली ने बड़ी संजीदगी और शालीनता के साथ पेश किया है. शो में उन्हें देखने वाले आहें ही भरते रह जाएंगे. 'हीरामंडी'  सीरीज1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.