शादी के डेढ़ साल बाद भरी सोनाक्षी की गोद, अनारकली सूट में छिपाई प्रेग्नेंसी?

15 Oct 2025

PHOTO: Yogen Shah

सोनाक्षी सिन्हा और जाहिर इकबाल बॉलीवुड के मोस्ट लवड कपल में से एक हैं. जहीर-सोनाक्षी का मस्तीभरा अंदाज फैन्स को हंसने पर मजबूर कर देता है.

 सोनाक्षी की भरी गोद? 

PHOTO: Screengrab 

बीती रात कपल को डिजाइनर विक्रम फडनीस के भव्य फैशन शो में रैंप वॉक करते देखा गया.

PHOTO: Screengrab 

फैशन शो में एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट के रेड अनारकली सूट में नजर आईं. वहीं जहीर ब्लैक शेरवानी में थे.

PHOTO: Screengrab 

रेड सूट में सोनाक्षी ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का ध्यान खींचा. एक्ट्रेस का लूज आउटफिट देखकर एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा तेज हो गई है.

PHOTO: Screengrab 

रेड कार्पेट पर पोज देते हुए वो दुपट्टे और हाथ से अपना पेट छिपा रही थीं. एक्ट्रेस का ये एक्शन देखने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि वो प्रेग्नेंट हैं.

PHOTO: Screengrab 

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं. अन्य ने लिखा कि आप प्रेग्नेंसी छिपा रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि जोड़ी सलामत रहे. 

PHOTO: Screengrab 

इससे पहले भी कई बार सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की चर्चा हो चुकी है, लेकिन उन्होंने साफ इनकार किया. देखते हैं कि इस बार वो सच में प्रेग्नेंट हैं या नहीं. 

Video: Instagram @Instant Bollywood