शादी के दूसरे दिन प्रेग्नेंट थीं सोनाक्षी? जहीर संग पहुंचीं हॉस्पिटल, बोलीं- मेरे पापा...

4 Nov 2025

PHOTO: Instagram @aslisona

सोनाक्षी सिन्हा की इन दिनों अपनी फिल्म जटाधारा के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. हाल ही में वो भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पाडकॉस्ट में फिल्म प्रमोट करने पहुंचीं.

सोनाक्षी ने प्रेग्नेंसी पर किया रिएक्ट 

PHOTO: Instagram @aslisona

भारती और हर्ष ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंसी रूमर्स पर भी सवाल किए. प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि थोड़ा वेट बढ़ता है, तो कहने लगते हैं कि प्रेग्नेंट हो. 

PHOTO: Instagram @aslisona

सोनाक्षी ने कहा कि मुझे 16 महीनों से प्रेग्नेंट बना कर रखा है. मेरी जैसे ही शादी हुई. अगले दिन मेरे डैड हॉस्पिटल में चेकअप के लिए गए थे.

PHOTO: Instagram @aslisona

मैं और जहीर पापा से मिलने के लिए हॉस्पिटल गए थे. वहां हमारी फोटो क्लिक गई. उस दिन से कहा जा रहा है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मतलब मुझे शादी के एक दिन बाद ही प्रेग्नेंट कहा जाने लगा. 

PHOTO: Instagram @aslisona

हर्ष ने सोनाक्षी से कहा कि जहीर भाई ने मीडिया के सामने एक बार प्रेग्नेंसी को लेकर मस्ती भी कर ली. एक्ट्रेस कहती हैं कि हम पार्टी में गए थे. मेरा पेट ढका हुआ था. 

PHOTO: Instagram @aslisona

वो वीडियो देखने के बाद अगले दिन से कहा जाने लगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मुझे पिछले 16 महीनों से प्रेग्नेंट बना कर रखा है. 

PHOTO: Instagram @aslisona

आगे वो कहती हैं कि गॉयज जब प्रेग्नेंट होते हैं, तो भारती की तरह दिखते हैं. मेरे जैसे नहीं. 

PHOTO: Instagram @aslisona