30 Oct 2025
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जो ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब देने का दमखम रखती हैं. एक्ट्रेस ने कई मौकों पर अपने ट्रोल्स की बोलती बंद की है.
Photo: Instagram @aslisona
जब सोनाक्षी की शादी जहीर इकबाल से हुई थी, तब भी उन्हें कई लोगों ने अपने निशाने पर लिया था. मगर तब भी एक्ट्रेस ने बिना कोई विवादित कमेंट लिखे, ट्रोल्स की क्लास लगाई थी.
Photo: Instagram @aslisona
अब सोनाक्षी ने बताया है कि वो किस तरह से अपने ट्रोल्स का सामना करती हैं. काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच' पर एक्ट्रेस ने खुद को मिलने वाले नफरत भरे कमेंट्स पर रिएक्ट किया.
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी ने कहा, 'मैं बहुत कम ही अपने ट्रोल्स को पलटकर जवाब देती हूं, लेकिन जब मैं देती हूं तब उसका मतलब है कि आप उस मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां आपने मुझे सचमुच नाराज कर दिया है.'
Photo: Instagram @aslisona
'वरना मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं ज्यादातर बातें इग्नोर कर देती हूं. मेरे लिए नेगेटिविटी को दबाना आसान है. लेकिन कभी-कभी बात यहां तक पहुंच जाती है कि अबे, तू है कौन? तूने मुझे कैसे बोला?'
Photo: Instagram @aslisona
'तू कोई बेवकूफ है जो कंप्यूटर के पीछे कहीं बैठा है और मुझसे इस तरह बात करने की हिम्मत रखता है? आओ, मैं तुम्हें दिखाती हूं.' सोनाक्षी ने आगे अपने ट्रोल्स के कमेंट्स पर भी रिएक्ट किया.
Photo: Instagram @aslisona
जब किसी ट्रोलर ने सोनाक्षी को कहा कि उनके इंस्टा कैप्शन, उनकी फिल्मों से ज्यादा मजेदार होते हैं, तब एक्ट्रेस ने कहा, 'शायद इसलिए क्योंकि मैं एक मजाकिया लड़की हूं.'
Video: Instagram @primevideoin
सोनाक्षी ने आगे उस ट्रोलर की शिकायत भी सुनी, जिसे एक्ट्रेस ने ब्लॉक किया क्योंकि उसने सोनाक्षी को 'आंटी' कहा. इसपर भी उन्होंने बेबाकी से कहा, 'अब मैं तुम्हें फिर से ब्लॉक करने के लिए ही अनब्लॉक करूंगी.'
Photo: Instagram @aslisona