सोनाक्षी-करीना-आलिया...बॉलीवुड सितारों ने धूमधाम से मनाई दिवाली, देखें Photos

20 Oct 2025

Photo: Instagram @aliaabhatt

रोशनी का त्योहार दिवाली देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सितारे भी अपने परिवार और करीबी लोगों संग इस खास दिन का जश्न मना रहे हैं. आइए देखते हैं सितारों ने कैसे मनाया दिवाली का त्योहार?

सितारों की दिवाली

Photo: Instagram @aliaabhatt

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करके फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. अनन्या ने दिवाली पर मां का सालों पुराना पिंक सूट पहना. 

Photo: Instagram @ananyapanday

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके फैंस को दिवाली विश की है. सोनाक्षी ने लिखा- जिंदगी में रोशनी लाओ, प्यार मोहब्बत से रहो, दिवाली मनाओ. हैप्पी दिवाली.

Photo: Instagram @aslisona

करिश्मा कपूर ने परिवार संग मिलकर दिवाली का जश्न मनाया. त्योहार के मौके पर वो ब्लैक एंड व्हाइट सूट में स्टनिंग लगीं. 

Photo: Instagram @therealkarismakapoor

आलिया भट्ट ने दिवाली का जश्न अपने ससुराल वालों संग धूमधाम से मनाया. एक्ट्रेस ने करीना और सास नीतू संग भी कई पोज दिए. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

दिवाली पर आलिया भट्ट गोल्डन साड़ी में किसी डीवा से कम नहीं लगीं. चोकर नेकलेस और मांग टीके में उनका दिवाली लुक देखने लायक है. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

सोहा अली खान ने भी भाई सैफ और भाभी करीना संग दिवाली का जश्न मनाया. सोहा ने दिवाली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. वो सैफ संग रेड आउटफिट में ट्विनिंग करती दिखीं.

Photo: Instagram @sakpataudi

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में ही दिवाली का जश्न मनाया. एक्ट्रेस ने दिवाली पार्टी की फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी नन्ही बेटी मालती दोस्तों संग खेलती नजर आई.  

Photo: Instagram @priyankachopra

शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता संग दिवाली का जश्न मनाया. शिल्पा और शमिता घर में रंगोली बनाते और दीए जलाती नजर आईं. उन्होंने फैंस को हैप्पी दिवाली भी विश की. 

Video: Instagram @theshilpashetty