16 Oct 2025
Photo: Instagram @aslisona
सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को लेकर बातें चल रही थीं. एक पार्टी में सोनाक्षी ने लाल सूट पहना था, जिसमें उन्होंने अपने पेट पर हाथ रखा.
Photo: Instagram @aslisona
इसके बाद से फैन्स कयास लगाने लगे थे कि वो प्रेग्नेंट हैं. लेकिन सोनाक्षी ने भी इस बात पर रिएक्ट करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की.
Photo: Instagram @aslisona
सोशल मीडिया पर सोनाक्षी ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयरी कीं, जिनमें वो गोल्डन और ऑफ व्हाइट अनारकली सूट पहने नजर आईं.
Photo: Instagram @aslisona
इसी के साथ कैप्शन में लिखा- ह्यूमन हिस्ट्री में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 16 महीने मेरी प्रेग्नेंसी को हो चुके हैं.
Photo: Instagram @aslisona
और आगे के दिन मैं काउंट कर रही हूं. वो भी सिर्फ हमारी प्यारी मीडिया की वजह से. मिडसेक्शन पर क्योंकि मैंने हाथ रख लिया था इसलिए.
Photo: Instagram @aslisona
इन स्लाइड्स को आप स्क्रोल करें और हमारा रिएक्शन देखें. और हां, आप लोग दीवाली मनाना न भूलें. ये सब तो चलता रहेगा.
Photo: Instagram @aslisona
बता दें कि जहीर और सोनाक्षी हाल ही में एक पार्टी में और नजर आए. जहां जहीर ने एक्ट्रेस के पेट पर हाथ रखा था. लेकिन सोनाक्षी ने क्लियर कर दिया था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.
Photo: Instagram @aslisona