सोनाक्षी के लिए 'चुलबुल पांडे' बने पति जहीर, रीक्रिएट किया आइकॉनिक सीन, Video

10 Sept 2025

Photo: Instagram/@aslisona

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को फिल्मों में एंट्री किए आज 15 साल हो गए हैं. आज ही के दिन सिनेमाघरों में उनकी फिल्म 'दबंग' रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान उनके हीरो बने थे.

सोनाक्षी को हुए 15 साल

Photo: IMDb

ये फिल्म वक्त के साथ आइकॉनिक कहलाई. लेकिन सोनाक्षी इसमें अपने 'थप्पड़' सीन से फेमस हो गई थीं. उनका डायलॉग 'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है'. हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था.

Photo: IMDb

इस सीन में सोनाक्षी और 'चुलबुल पांडे' बने सलमान खान, दोनों का ही अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था. अब 15 सालों के बाद इस आइकॉनिक सीन को एक्ट्रेस ने रीक्रिएट किया है.

Photo: IMDb

कहानी में ट्विस्ट ये है कि सीन को सोनाक्षी ने अपने पति जहीर इकबाल संग रीक्रिएट किया है. दोनों का वीडियो बेहद मजेदार है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

Photo: Instagram/@aslisona

वीडियो में जहीर 'चुलबुल पांडे' बने हैं. वो सोनाक्षी को पैसे लेने को बोलते हैं. इसपर एक्ट्रेस की हंसी छूट जाती है. दोनों काफी फनी अंदाज में इस सीन को कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@aslisona

दोनों की जोड़ी को खूब प्यार भी मिल रहा है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'आप दोनों की मस्ती तो बच्चों जैसी है.' दूसरे ने लिखा, 'आप दोनों बहुत क्यूट हैं.'

Photo: Instagram/@aslisona

एक और यूजर ने लिखा, 'इतने कम सीरियस होकर इस सीन को करने के लिए आप दोनों को नेशनल अवॉर्ड'. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से शादी की थी.

Photo: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी के प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें, तो उन्हें पिछली बार भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'निकिता रॉय' में देखा गया था. जल्द एक्ट्रेस 'जटाधरा' फिल्म में नजर आएंगी.

Photo: Instagram/@aslisona