21 June 2025
Credit: @vivek_vikram
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. हाल ही में उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया.
संजय के अंतिम संस्कार में उनका पूरा परिवार काफी उदास दिखा. वहीं उनके दोस्त और सोना कॉमस्टार के सीईओ विवेक विक्रम सिंह भी काफी इमोशनल नजर आए.
संजय की कंपनी सोना कॉमस्टार के सीईओ विवेक विक्रम सिंह ने अपने दोस्त संजय कपूर के लिए एक इमोशल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अपनी पोस्ट में विवेक ने लिखा, 'कल मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त को उसकी अंतिम यात्रा पर ले जाने का दुख हुआ. एक ऐसा शख्स जो हमेशा मेरी उपलब्धियों पर मुझसे ज्यादा गर्व करता था.
विवेक ने आगे लिखा, 'अगर हर किसी के पास एक भी ऐसा दोस्त होता, तो दुनिया एक दयालु, बेहतर जगह होती. भगवान तुम्हें शांति दे, संजय.
बता दें कि विवेक का ये इमोशनल पोस्ट संजय कपूर की 2024 में की गई एक पोस्ट का जवाब था. जिसमें संजय ने विवेक सिंह के लीडरशिप की तारीफ की थी.
संजय कपूर ने उस वक्त लिखा था, 'तुम पर बहुत गर्व है, विवेक. तुम्हारे साथ इस पल को शेयर करना बहुत अच्छा था. सोना कॉमस्टार में आपकी लीडरशिप सबसे योग्य है. बधाई.
बता दें कि संजय कपूर का निधन यूके में 12 जून को पोलो खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. हाल ही में उनके पार्थिव शरीर को यूके से दिल्ली लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ था.