15 DEC 2025
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
खान परिवार के लिए आज 15 अक्टूबर का दिन काफी खास हैं, क्योंकि आज घर के चिराग यानी सोहेल खाने के बड़े बेटे निर्वान खान का बर्थडे है.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
निर्वान आज 25 साल के हो गए हैं. बेटे के बर्थडे के खास मौके पर सोहेल खान और उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
सोहेल खान ने अपने पेरेंट्स सलीम खान और सलमा संग बेटे निर्वान की तस्वीर शेयर की है.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-हैप्पी बर्थडे निर्वान..आप खुशकिस्मत हो कि आपको इतने खूबसूरत ग्रैंडपेरेंट्स मिले हैं. मुझे शुक्रिया कहो.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
सीमा सजदेह ने भी बेटे संग खास फोटो शेयर की है. सीमा ने निर्वान की एक अभी की और एक बचपन की थ्रोबैल फोटो शेयर करके उन्हें विश किया है.
Photo: Instagram @seemakiransajdeh
सीमा ने बेटे निर्वान की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- मेरा हमेशा रहने वाला प्यार.
Photo: Instagram @seemakiransajdeh
सोहेल और सीमा की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स सभी निर्वान को बर्थडे विश कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @seemakiransajdeh
बता दें कि सेपरेट होने के बाद भी सोहेल और सीमा अपने बच्चों की मिलकर परवरिश कर रहे हैं. दोनों ही अपने बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial