25 साल का हुआ खान परिवार का बेटा, सोहेल-सीमा सजदेह ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

15 DEC 2025

Photo: Instagram @sohailkhanofficial

खान परिवार के लिए आज 15 अक्टूबर का दिन काफी खास हैं, क्योंकि आज घर के चिराग यानी सोहेल खाने के बड़े बेटे निर्वान खान का बर्थडे है. 

बेटे के नाम सोहेल खान की पोस्ट

Photo: Instagram @sohailkhanofficial

निर्वान आज 25 साल के हो गए हैं. बेटे के बर्थडे के खास मौके पर सोहेल खान और उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है. 

Photo: Instagram @sohailkhanofficial

  सोहेल खान ने अपने पेरेंट्स सलीम खान और सलमा संग बेटे निर्वान की तस्वीर शेयर की है.

Photo: Instagram @sohailkhanofficial

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-हैप्पी बर्थडे निर्वान..आप खुशकिस्मत हो कि आपको इतने खूबसूरत ग्रैंडपेरेंट्स मिले हैं. मुझे शुक्रिया कहो. 

Photo: Instagram @sohailkhanofficial

सीमा सजदेह ने भी बेटे संग खास फोटो शेयर की है. सीमा ने निर्वान की एक अभी की और एक बचपन की थ्रोबैल फोटो शेयर करके उन्हें विश किया है. 

Photo: Instagram @seemakiransajdeh

सीमा ने बेटे निर्वान की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- मेरा हमेशा रहने वाला प्यार. 

Photo: Instagram @seemakiransajdeh

सोहेल और सीमा की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स सभी निर्वान को बर्थडे विश कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं. 

Photo: Instagram @seemakiransajdeh

बता दें कि सेपरेट होने के बाद भी सोहेल और सीमा अपने बच्चों की मिलकर परवरिश कर रहे हैं. दोनों ही अपने बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

Photo: Instagram @sohailkhanofficial