एक्ट्रेस ने नहीं ली बच्चों की टेंशन, शादी के बाद मां बनने की हुई तड़प, बोली- IVF से...

30 Aug 2025

PHOTO: Instagram @sakpataudi

सोहा अली खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हाल में उन्होंने अपना पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' शुरू किया है. शो में उनकी पहली मेहमान सनी लियोनी बनीं.

मां बनने पर बोलीं सोहा 

PHOTO: Instagram @sakpataudi

'ऑल अबाउट हर' में एक्ट्रेस महिलाओं और उनकी जिंदगी से जुड़ी चीजों पर बात करेंगी. पहले एपिसोड में सोहा ने अपनी मां बनने की जर्नी पर बात की.

PHOTO: Instagram @sakpataudi

वो कहती हैं कि मैंने 35 की उम्र में कुणाल खेमू से शादी की थी. मैंने और कुणाल ने कभी भी बच्चों को ऊपर नहीं रखा था.

PHOTO: Instagram @sakpataudi

मुझे पता था कि बढ़ती उम्र के साथ मां बनने में दिक्कत हो सकती है, लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जब मैं 38 की हुई, तो हमने पेरेंट्स बनने का सोचा. 

PHOTO: Instagram @sakpataudi

हमने 6 से 8 महीने तक नेचुरली पेरेंट बनने का ट्रॉय किया, लेकिन ये नहीं हो पा रहा था. फिर हमने IUI, IVF जैसी चीजों के बारे में सोचा.

PHOTO: Instagram @sakpataudi

कुणाल और मैं बच्चा गोद लेने की प्लानिंग भी करने लगे थे. लेकिन एक दिन हमें गुड न्यूज मिली. मैंने अपने पीरियड मिस कर दिए थे. मैंने टेस्ट किया. देखा दो पिंक लाइन थीं. 

PHOTO: Instagram @sakpataudi

मैं प्रेग्नेंट थी. लेकिन इस दौरान मैंने 6 से 10 महीने जो प्रेशर झेला वो बता नहीं सकती. बहुत सारा कंफ्यूजन और प्रेशर था. आज महिलाओं के लिए मां बनने के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं. 

PHOTO: Instagram @sakpataudi

,सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 2015 में शादी करके अपना घर बसाया था. 2017 में सोहा ने बेबी गर्ल इनाया को जन्म दिया. 

PHOTO: Instagram @sakpataudi