शादी से पहले ल‍िवइन में रहीं सोहा, मां ने जताया ऐतराज! बेटी को दी थी ये सलाह

15 SEP 2025

Photo: Instagram @sakpataudi

पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान ने साल 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी रचाई थी. मगर शादी से पहले सोहा और कुणाल कई सालों तक लिवइन में रहे थे. 

लिवइन में थीं सोहा

Photo: Instagram @sakpataudi

Hauterfly संग अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सोहा ने बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर हमेशा से काफी ओपन रही हैं. उन्होंने बच्चों के फैसलों में कभी दखलअंदाजी नहीं की. 

Photo: Instagram @sakpataudi

मगर जब सोहा ने कुणाल संग लिवइन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लिया था, तब मां शर्मिला टैगोर ने उन्हें खास सलाह दी थी.

Photo: Instagram @sakpataudi

सोहा ने बताया- मेरी मां ने मुझसे जो एक चीज कही थी वो ये थी कि- अगर आप दोनों शादी से पहले एक दूसरे के साथ रहने वाले हो, ऐसे में कुछ मर्द ऐसे भी होते हैं, जो शादी करने में देरी करते हैं. उनपर जोर देना पड़ता है.  

Photo: Instagram @sakpataudi

'लिवइन में रहने के बाद अगर आप उनके प्रपोजल (शादी के ऑफर) का इंतजार करोगी, तो हो सकता है कि साथ रहने के बाद लड़के को प्रपोज करने की कोई खास वजह न दिखे. '

Photo: Instagram @sakpataudi

'इसलिए अगर आप साथ रहने का सोच रही हो, तो इस बारे में जरूर सोच लेना. सोहा ने कहा था कि ये बात हमारे लिव-इन में आने से पहले अम्मा (शर्मिला टैगोर) ने कही थी. '

Photo: Instagram @sakpataudi

"आखिरकार कुणाल ने मुझे प्रपोज किया और फिर हमने शादी कर ली. हमने इस रिश्ते के भविष्य के बारे में बात जरूर की थी, मगर इसे लेकर कोई जबरदस्ती नहीं की थी, क्योंकि शादी हमारे लिए बहुत जरूरी नहीं थी.'

Photo: Instagram @sakpataudi

'हम साथ रहकर बहुत खुश थे. लेकिन दूसरे लोग चाहते थे कि हम शादी कर लें, ताकि हमारा परिवार बन सके. इसलिए हमने उनके लिए यह कदम उठाया और शादी कर ली.' 

Photo: Instagram @sakpataudi

'ऐसा भी नहीं था कि हम शादी के खिलाफ थे या बिना शादी के रहना चाहते थे, बस हमारे लिए यह चीज मायने नहीं रखती थी. लेकिन हम जानते थे कि हमारी शादी से कुछ लोग खुश होंगे, तो हमने सोचा कि शादी कर लेते हैं.'

Photo: Instagram @sakpataudi

सोहा और कुणाल की शादी को अब 10 साल हो चुके हैं. दोनों की एक बेटी है. दोनों एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

Photo: Instagram @sakpataudi