16 JUNE 2025
Credit: Instagram
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने हाल ही में अपनी लेडी लव जैनब रावदजी से शादी रचाई.
अखिल और जैनब ने हैदराबाद में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं. शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी हुई, जिसमें कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं.
देवर अखिल की शादी से अब एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. देवर की बारात में शोभिता शरारा सूट में सुपर स्टनिंग लगीं.
शोभिता ने मांग टीका और झुमके कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया. देवर की बारात में एक्ट्रेस जमकर डांस करती हुई भी दिखाई दीं.
रिसेप्शन की एक तस्वीर में शोभिता अपने ससुर और पति नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन को गले लगाती हुई भी दिखाई दीं. ससुर संग शोभिता का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
शोभिता के फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कोई एक्ट्रेस को ब्यूटीफुल बता रहा है तो कोई उन्हें डीवा कह रहा है.
बता दें कि शोभिता ने एक्टर नागा चैतन्य से साल 2024 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं.